Home / अन्य / देश / ऑपरेशन सिंदूर पर आर्मी चीफ का बड़ा बयान – “हमें सरकार ने पूरा फ्रीहैंड दिया था”

ऑपरेशन सिंदूर पर आर्मी चीफ का बड़ा बयान – “हमें सरकार ने पूरा फ्रीहैंड दिया था”

ऑपरेशन सिंदूर पर आर्मी चीफ का बड़ा बयान – "हमें सरकार ने पूरा फ्रीहैंड दिया था"
ऑपरेशन सिंदूर पर आर्मी चीफ का बड़ा बयान – “हमें सरकार ने पूरा फ्रीहैंड दिया था”


भारतीय थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान सरकार ने सेना को पूरी तरह स्वतंत्र होकर कार्रवाई करने का अधिकार दिया था।
उनके मुताबिक यह ऑपरेशन ऐसा था जैसे हम शतरंज खेल रहे हों — न हमें पता था दुश्मन का अगला कदम क्या होगा और न ही उन्हें हमारे इरादों का अंदाज़ा था।

IIT मद्रास में 4 अगस्त को आयोजित ‘अग्निशोध’ – इंडियन आर्मी रिसर्च सेल (IARC) के उद्घाटन समारोह में बोलते हुए उन्होंने बताया कि कई जगह हमने दुश्मन को मात दी, तो कुछ मौकों पर अपनी जान दांव पर लगी होने के बावजूद रणनीति बदली।
उन्होंने इसे “ग्रे ज़ोन” ऑपरेशन बताया — यानी ऐसा अभियान जो परंपरागत युद्ध के दायरे में नहीं आता।

ऑपरेशन की तैयारी और मुलाकात पीएम से
जनरल द्विवेदी ने बताया कि 25 अप्रैल को उन्होंने उत्तरी कमान का दौरा किया और वहीं ऑपरेशन सिंदूर की रूपरेखा बनी।
योजना के तहत 9 में से 7 आतंकी ठिकाने तबाह किए गए और कई आतंकवादी मारे गए।
इसके बाद 29 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात हुई।
उन्होंने कहा, *“एक छोटा-सा नाम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पूरे देश को एकजुट करने वाली ताकत बन गया। लोग पूछ रहे थे कि इसे रोका क्यों गया — और उसका जवाब हमने दिया।”*

क्या है ‘अग्निशोध’
‘अग्निशोध’ यानी **इंडियन आर्मी रिसर्च सेल** देश की रक्षा तकनीक को नई दिशा देने की पहल है।
इसका मकसद सेना के जवानों को **एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग, साइबर सिक्योरिटी, क्वांटम कंप्यूटिंग, वायरलेस कम्युनिकेशन और ड्रोन/अनमैन्ड सिस्टम** जैसे क्षेत्रों में विशेषज्ञ बनाना है ताकि भारतीय सेना तकनीक के मामले में और मजबूत बन सके।

एयरफोर्स चीफ का दावा – पाकिस्तान के 5 लड़ाकू विमान गिराए
वहीं, भारतीय वायु सेना प्रमुख एपी सिंह ने शनिवार को दावा किया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के पांच लड़ाकू विमान मार गिराए गए थे।
इसके अलावा एक निगरानी विमान (सर्विलांस एयरक्राफ्ट) को लगभग 300 किलोमीटर दूर से निशाना बनाकर ध्वस्त किया गया — जो अब तक का रिकॉर्ड है।

बेंगलुरु में HAL मैनेजमेंट अकादमी में आयोजित एक कार्यक्रम में एयरफोर्स चीफ ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तान हमारे एयर डिफेंस सिस्टम को भेदने में नाकाम रहा।
उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान के बहावलपुर में की गई कार्रवाई के बाद वहां कुछ भी सलामत नहीं बचा था — इसकी तस्वीरें सैटेलाइट और लोकल मीडिया दोनों ने जारी की थीं।

पाकिस्तान का जवाब
उधर, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भारत के दावों को खारिज करते हुए कहा कि किसी भी पाकिस्तानी विमान को न गिराया गया और न ही नष्ट किया गया।

Tagged:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *