
आगरा। शाह मार्केट के पास एमजी रोड पर भाजपा नेता सुमित दिवाकर पर बुधवार रात कुछ बदमाशों ने गोली चला दी। इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ हत्या की कोशिश का केस दर्ज हुआ है। सुमित का कहना है कि हमलावर पहले भी उन्हें धमकी दे चुके थे, लेकिन पुलिस ने उनकी शिकायत पर ध्यान नहीं दिया, जिससे ये घटना हुई।
न्यू आगरा के जेपी नगर में रहने वाले सुमित उस रात शाह मार्केट में अंडे की दुकान के पास खड़े थे। तभी उन पर गोली चली, जो उनके कान के पास से निकली। इससे वो घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा। उनकी हालत अब ठीक है।
सुमित ने पुलिस में शोहिल, शाहरुख और राजा के खिलाफ शिकायत की। उनका कहना है कि शोहिल ने गोली चलाई और बाकी दो लोग उसके साथ थे। सुमित ने बताया कि जून में शोहिल ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी। इसकी शिकायत उन्होंने नेहरू नगर पुलिस चौकी में की थी, लेकिन पुलिस ने कोई सख्त कदम नहीं उठाया। सुमित का मानना है कि पुलिस की लापरवाही की वजह से बदमाशों ने ये वारदात की।
डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि केस दर्ज हो गया है और आरोपियों को पकड़ने की कोशिश चल रही है। इस घटना से लोग नाराज हैं और कह रहे हैं कि अगर पुलिस पहले धमकी को गंभीरता से लेती, तो शायद ये हादसा न होता।